January 23, 2025

दुजाना माइनर टूटने से सैकड़ो एकड़ में फैली धान की फसल डूबी

Chandigarh/Alive News : जिले के गांव धौड़ व दुजाना गांव के बीच से गुजरने वाली दुजाना माइनर मंगलवार को टूट गई। जिससे किसानों की सैकड़ों एकड़ धान की फसल डूब गई। सूचना के बाद भी सिंचाई विभाग का कोई कर्मचारी व अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। प्रशासन के खिलाफ किसानों में रोष व्याप्त है और उन्होंने आरोप लगाया कि सूचना दी गई, लेकिन अफसर अब भी लापरवाही बरत रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सूचना के बाद हालात जानने के लिए पूर्व स्पीकर व बेरी के विधायक डॉ. रघुबीर सिंह कादियान मौके पर पहुंचे। माइनर टूटने के लिए विभाग को उन्होंने जिम्मेदार ठहराया। उनके अनुसार यदि समय रहते काम किया जाता तो किसानों का नुकसान नहीं होता। किसानों व डॉ. कादियान ने सरकार से पीड़ितों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।