January 23, 2025

जिले में ऑक्सी ट्रैकर मोबाइल ऐप की हुई शुरुआत

Palwal/Alive News: नरेश नरवाल की देख रेख में कोविड-19 की परिस्थिती में ऑक्सीजन सिलेंडर की सुचारू और समयबद्ध सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से ऑक्सी ट्रैकर मोबाइल ऐप की शुरुआत की गई है। इस ऐप के माध्यम से ऑक्सीजन सिलेंडर की डिलीवरी से उपयोग तक की पूरी स्थिति को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। इसमें ऑक्सीजन चोरी की संभावनाओं पर भी पूर्ण रूप से विराम लगाना संभव है।

मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अर्चित वाट्स ने बताया कि आक्सी ट्रैकर मोबाइल ऐप को सीएसआर के तहत इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ब्रांच इन आईआईटी इलाहाबद के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने भयंकर परिस्थिति को देखकर रिकॉर्ड स्पीड पर ऐप बनाने का काम किया। विद्यार्थियों की प्रेरणा कोरोना महामारी को देख कर ऑक्सीजन प्रबंधन में योगदान देने की थी और पलवल जिले के लिए यह योगदान सराहनीय है।

हर ऑक्सीजन सिलेंडर पर एक क्यूआर कोड चिपकाया जाएगा। जिसके माध्यम से ऑक्सीजन सिलेंडर का सही उपयोग होगा और इस क्यूआर कोड के जरिये ऑक्सीजन सिलेंडर को प्रत्येक स्तर पर ट्रैक किया जा सकेगा।