December 24, 2024

प्रकोप: आईसीएआई ने स्थगित की सीए की परीक्षाएं

New Delhi/ Alive News: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने देश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सीए इंटरमीडिएट और फाइनल की परीक्षाओं को स्थगित करने की फैसला किया है। आईसीएआई द्वारा जारी अधिसूचना में यह कहा गया है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

आपको बता दे कि येपरीक्षाएं क्रमश 21 और 22 मई से शुरू होनी वाली थी। लेकिन महामारी के मद्देनजर फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है। जारी अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि स्थिति पर पुनर्विचार करने, गृहमंत्रालय की गाइडलाइन्स, केंद्री और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए नई तिथियों का एलान किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक अब नई तारीखों का एलान परीक्षा से 25 दिन पहले किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वह आईसीएआई की वेबसाइट www.icai.org को नियमित रूप से अवलोकन करते रहें।