January 12, 2025

गुरूवार को किया जाएगा कृषि मेले का आयोजन

Palwal /Alive News : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक पवन कुमार शर्मा ने बताया कि आत्मा स्कीम के तहत जिला स्तर एक कृषि मेले का आयोजन 05 अक्तूबर को प्रात: 09:00 बजे से स्थानीय नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम पलवल में किया जाएगा।

मेले में मुख्यातिथि मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला होंगे तथा उपायुक्त मनीराम शर्मा अध्यक्षता करेंगे। उन्होने बताया कि इस किसान मेले में किसानो की सुविधाओ के लिए कृषि संबन्धी नई-नई तकनीकी जानकारियां, कृषि वैज्ञानिको व कृषि से जुडे हुऐ अन्य विभागो के अधिकारियो द्वारा दी जाएगी। मेले में संबन्धित विभागो द्वारा तकनीकी सैसन भी चलाया जाएगा।

मेले में किसानो से कृषि यन्त्रों की खरीद पर अनुदान प्राप्त करने के लिए प्रार्थना पत्र मौके पर ही लिए जाएंगे। कृषि उपनिदेशक ने बताया कि इस किसान मेले का मुख्य उददेश्य है कि किसान अपनी फसलों (धान व गेंहू) के बचे हुऐ अवशेष ना जलाएं। उन्होने किसानो से आह्वान किया है कि ज्यादा से ज्यादा किसान मेले में भाग लें।