January 23, 2025

नौकरी पेशा वर्गों के लिए निवेश की संभावनाओं पर किया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Faridabad/Alive News : नौकरी पेशा वर्गों के लिए निवेश की संभावनाओं पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. एम.के.गुप्ता एवं डॉ राजेश की अध्यक्षता में वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। संगोष्ठी विश्व निवेशक सप्ताह का हिस्सा है जो 10 अक्टूबर 2022 से 16 अक्टूबर 2022 तक जारी है। यह विश्व निवेशक सप्ताह निवेशक शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आईओएससीओ (अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभूति आयोग संगठन) द्वारा प्रचारित एक सप्ताह का वैश्विक अभियान है।

सेबी (भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड) ने भारत में इस को मनाने के लिए एक राष्ट्रीय समन्वयक के रूप में कार्य किया है। डॉ. राजेश (सहायक प्रोफेसर, भौतिकी) ने आज के सत्र के लिए हमारे अतिथि वक्ता संजय खाखर, उपाध्यक्ष व्यवसाय विकास एमसीएक्स का स्वागत किया है। सेमिनार का आयोजन एमसीएक्स आईएसएफ के तहत किया जा रहा है। प्रीति कपूर (विभागाध्यक्ष, वाणिज्य) की देखरेख में संगोष्ठी सुचारू रूप से चली। आज की चर्चा में, संजय सर ने कमोडिटी बाजार में कारोबार की जा रही वस्तुओं के बारे में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की है।