Faridabad/Alive News: दयाल नगर स्थित सोनिया पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा मिशन पिंक हेल्थ अवरनेस एंड हेल्थ कैंप पिक तहत स्कूल में जागरूकता शिविर लगाया गया। इसमें स्कूल को प्रसंशा पत्र भी दिया गया। जागरूकता शिविर में डॉक्टर दिनेश गुप्ता आईएमए प्रधान के दिशा निर्देश अनुसार डॉक्टर कामना बक्सी, डॉक्टर दीपा के अलावा अन्य सहयोगी ने मिलकर 6 से 12 कक्षा तक को छात्रों को गुड टच, बेड टच और महावारी के संबंध में जागरूक किया और साथ साथ उनके स्वस्थ को जांच की।
स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर सुनील ने बताया कि बच्चों के स्वस्थ्या को लेकर समय समय पर जांच और जागरूकता केंद्र आईएमए द्वारा समय समय पर लगाए जाते हैं। इस बार भी जागरूकता शिविर में पहली से पांचवीं तक के बच्चों को डॉक्टरों ने गुड टच, बेड टच के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति आपको साथ गलत व्यहवार करता है, तो उसकी सबसे पहले माता-पिता को दे और माता-पिता के साथ मिलकर उसकी शिकायत पुलिस को भी दें, ताकि बच्चे सुरक्षित रह सकें।