November 17, 2024

एशिया पेसिफिक क्वार्टरली मीट पर किया विशेष वर्चुअल मीट का आयोजन

Faridabad/Alive News : इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेडक्रॉस द्वारा क्वार्टरली जूम मीटिंग के अंतर्गत एशिया पैसिफिक फर्स्ट एड जूम मीट का वर्चुअल आयोजन किया गया। इस ऑनलाइन मीट में भारत, मलेशिया, चीन, श्रीलंका, बांग्लादेश सहित एशिया पैसिफिक क्षेत्र के विभिन्न देशों से 53 से भी अधिक रैड क्रॉस राष्ट्रीय प्रतिनिधियों और नेशनल सर्व मास्टर ट्रेनर एवम फर्स्ट एड ट्रेनर शामिल हुए।

इस क्वार्टरली आयोजित की जाने वाली ऑनलाइन मीट में कोविड 19 के अंतर्गत प्राथमिक चिकित्सा अर्थात विजन फर्स्ट एड 2030 फर्स्ट एड के महत्व पर वार्ता की गई। प्रशिक्षुओं के लिए फर्स्ट एड की फॉर्मल एजुकेशन, सेल्फ गाइडेड और इंडिपेंडेंट लर्निंग और फैसिलिटेटर या ट्रेनर द्वारा सुपरवाइज्ड लर्निंग जैसे स्टेप्स को बहुत ही अनिवार्य बताया। इसके अतिरिक्त डेफिब्रिलेटर, साइकोलॉजिकल फर्स्ट एड, ऑनलाइन फर्स्ट एड कोर्सेज तथा ब्लीडिंग, एब्डोमेनियल वुंड, चेस्ट पैन, कंवल्जन और सीजर के बारे में प्रोसीजर बताया। हरियाणा के मास्टर ट्रेनरस ने सभी विशेषज्ञों का सुंदर आयोजन के लिए बहुत बहुत आभार और अभिनंदन किया।