January 11, 2025

जिला और उपमंडल स्तरीय सतर्कता कमेटी गठन करने के दिए आदेश

Faridabad/Alive News: जिला फरीदाबाद में जिला स्तरीय और उपमंडल स्तरीय सतर्कता कमेटी गठन करने के आदेश दिए हैं। जिला स्तरीय सतर्कता कमेटी की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान द्वारा की जाएगी जिसमें सदस्य के रूप में सिंचाई विभाग, सिंचाई विभाग, एचएसवीपी मंडल-1, एचएसवीपी मंडल-2, एचएसवीपी मंडल-3, एचएसवीपी विद्युतीय, एचएसवीपी, लोक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंडल-1, पंचायती राज, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के ओल्ड जोन के अधिकारी सदस्य के रूप में इस जिला स्तरीय सतर्कता कमेटी में शामिल रहेंगे।

ऐसे ही बल्लभगढ़ जॉन, ग्रेटर फरीदाबाद, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम नगर निगम मुख्यालय, नगर निगम ओल्ड जोन, नगर निगम बल्लभगढ़ जॉन, नगर निगम एनआईटी जोन, एफएमडीए व एफएमडीएस के कार्यकारी अभियंताओं का चुनाव कमेटी अध्यक्ष आवश्यकतानुसार अपने स्तर पर कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, हरियाणा सतर्कता विभाग फरीदाबाद रेंज द्वारा नामित उप-अधीक्षक, सभी विभागों के जिला स्तर पर कार्यालय अध्यक्ष या उनके द्वारा नामित कोई अन्य अधिकारी एवं उपायुक्त कार्यालय फरीदाबाद के लेखा अधिकारी सदस्य के रूप में इस जिला स्तरीय सतर्कता कमेटी में शामिल रहेंगे।

उप-मंडल स्तरीय सतर्कता कमेटी की अध्यक्षता संबंधित उप मंडल अधिकारी द्वारा की जाएगी। उपमंडल स्तरीय सतर्कता कमेटी में सदस्य के रूप में सिंचाई विभाग, सिंचाई विभाग (यांत्रिक), एचएसवीपी मंडल-1, एचएसवीपी मंडल-2, एचएसवीपी मंडल-3, एचएसवीपी विद्युतीय, एचएसवीपी, लोक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंडल-1, पंचायती राज, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के ओल्ड जोन, बल्लभगढ़ जॉन, ग्रेटर फरीदाबाद, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (ट्रांसमिशन सिस्टम), हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम सतर्कता कमेटी में शामिल रहेंगे।

हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम, नगर निगम मुख्यालय, नगर निगम ओल्ड जोन, नगर निगम बल्लभगढ़ जॉन, नगर निगम एनआईटी जोन, एफएमडीए (जोन-1) व एफएमडीएस (जोन-2) के उप-मंडल अभियंताओं का चुनाव कमेटी अध्यक्ष आवश्यकतानुसार अपने स्तर पर कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त सभी विभागों के उप-मंडल स्तर पर कार्यालय अध्यक्ष या उनके द्वारा नामित कोई अन्य एवं लेखाकार सम्बंधित उप-मंडल अधिकारी, कार्यालय फरीदाबाद सदस्य के रूप में इस उप-मंडल स्तरीय सतर्कता कमेटी में शामिल रहेंगे।