May 8, 2024

सेवानिवृत प्राचार्यों की पुनर्नियुक्ति का किया विरोध

Faridabad/Alive News: प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में सेवानिवृत प्राचार्याें की पुनर्नियुक्ति के विरोध में राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16-ए में प्रोफेसर की लोकल इकाई द्वारा काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रोफेसर ने सरकार के इस फैसले को रद्द करने की मांग को लेकर जिला उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा।

लोकल इकाई के प्रधान बलवीर सिंह दहिया ने बताया कि सरकार द्वारा हाल ही में एक आदेश जारी कर सेवानिवृत प्राचार्याें की पुनर्नियुक्ति के साथ दो साल का सेवा विस्तार करने की बात कही है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में सैकड़ों प्राध्यापक प्रिंसिपल की पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं।

ऐसे में सरकार द्वारा इस नए आदेश को जारी करने के बाद अब उनकी उम्मीदें टूटने लगी है। प्रदेश की प्रोफेसर यूनियन में सरकार के प्रति रोष है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जब तक यह आदेश निरस्त नहीं किया जाएगा। तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। इस दौरान महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रो. रीतिका गुप्ता, सतविंद्र कौर, नीलम रानी, पारूल राना, शालिनी खुराना, पूजा सिंह, पूनम अलमादी, विजय श्रीधर सहित सभी स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।