January 23, 2025

नववर्ष के लिए नई दिल्ली से कटरा तक दो ट्रेनों का संचालन, पढ़िए खबर

Sonipat/Alive News: नववर्ष पर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दो विशेष ट्रेनों का संचालन किया है। दोनों ट्रेन 22 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर तक चलेंगी। ट्रेनों का हर शुक्रवार व शनिवार को संचालन किया जाएगा।

नववर्ष नजदीक होने की वजह से अधिकांश ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि भीड़ को ध्यान में रखकर विशेष ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है। नई दिल्ली से चलकर कटरा जाने वाली विशेष ट्रेन (04085) का संचालन 22 और 29 दिसंबर को होगा। जबकि वातानुकूलित ट्रेन (04071) का संचालन 23 और 30 दिसंबर को किया जाएगा। यह ट्रेन नई दिल्ली से रात 11:30 बजे चलकर रात 12 बजे सोनीपत पहुंचेगी। यह ट्रेन सोनीपत के अलावा पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला होते हुए अगली सुबह 11.25 बजे कटरा पहुंचेगी।

वापसी में विशेष ट्रेन (04086) का संचालन 24 दिसंबर व 31 दिसंबर तथा वातानुकूलित ट्रेन (04072) का संचालन 25 दिसंबर और 1 जनवरी को शाम 6:30 बजे कटरा से होगा। सोनीपत रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन अगली सुबह 5 बजे और नई दिल्ली सुबह 6.25 बजे पहुंचेगी। इन ट्रेनों के संचालन से सोनीपत के यात्रियों को काफी फायदा होगा।

क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए नई दिल्ली-कटरा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है