January 23, 2025

प्रदेश में आचार संहिता लागू होने से अध्यापकों के ऑनलाइन तबादले रुके

Faridabad/Alive News : हरियाणा में चुनाव की सरगर्मियां तेज होने के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। जिसके कारण प्रदेश के 400 पीजीटी अध्यापकों के ऑनलाइन तबादले रुक गए है। अब इनका तबादला निकाय चुनाव के बाद ही होगा। जानकारी के अनुसार आचार संहिता के दौरान तबादलों से जुड़ी अन्य औपचारिकताओं को पूरा कर लिया जाएगा। वहीं निकाय चुनाव को लेकर 46 शहरों में आचार संहिता लागू है।

जानकारी के अनुसार जिले में करीब 100 पीजीटी शिक्षक और करीब तीन सौ अन्य शिक्षकों का वर्ष 2019 से तबादला नहीं हुआ है। वर्ष 2016 में शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन तबादला नीति की शुरुआत की थी। इस दौरान कुछ शिक्षकों के ऑनलाइन तबादले हुए थे। इसके बाद से शिक्षक तबादले का इंतजार कर रहें है। अब निकाय चुनाव समाप्त होने के बाद ही शिक्षकों का तबादले पॉलिसी को आगे बढ़ाएगा। शिक्षा विभाग के अनुसार तबादला प्रक्रिया को लेकर हाईकोर्ट से स्टे हुआ था। लेकिन निकाय चुनाव के बाद ऑनलाइन तबादले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।