November 18, 2024

वन स्टॉप सेंटर हिंसा पीड़ित महिलाओं और बच्चियों को दे रही हर संभव मदद: उपायुक्त

Faridabad/Alive News: डीसी विक्रम ने कहा कि पीड़ित महिलाओं का हर सम्भव समाधान वन स्टॉप सेंटर फरीदाबाद में होता है। डीसी विक्रम सिंह ने आगे बताया कि अब तक घरेलू हिंसा की 821, गुमशुदगी की 654, दहेज उत्पीडन की 20, बाल यौन शोषण के 72, बलात्कार के 48, साइबर क्राइम के 87, शारीरिक उत्पीड़न की 115 तथा लड़ाई- झगडे व अन्य 614 शिकायते मिली है। जिनका विभिन्न विभागों से बेहतर तालमेल करके समाधान करने का काम किया है।

बता दें, जिला उपायुक्त ने बताया कि बी.के अस्पताल में वन स्टॉप सेंटर स्थापित किया गया है। सखी नाम से विख्यात वन स्टॉप सेंटर के द्वारा किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बच्चियों को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान की जाती है। वन स्टॉप सेंटर द्वारा घरेलु हिंसा, बलात्कार से पीड़ित, महिला तस्करी, बाल यौन शोषण, बाल विवाह, दहेज उत्पीड़न, एसिड अटैक, गुमशुदा इत्यादि प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं को क़ानूनी परामर्श, कानूनी सहायता, मेडीकल सहायता, पुलिस सहायता, मनो सामाजिक परामर्श तथा 5 दिनों तक अस्थाई आश्रय आदि प्रकार की सहायता एक ही छत के नीचें प्रदान की जाती है।