May 17, 2024

पुलिसकर्मी बनकर ठगे 1लाख 24 हजार रुपये, गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : पल्ला प्रबन्धक इंस्पेक्टर रनबीर सिंह की टीम ने दिल्ली पुलिसकर्मी बनकर गाड़ी दिलाने के नाम पर 1 लाख 24 हजार रुपए हड़पने के मामले में आरोपी गुलशन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गुलशन उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के गांव बरोली हाल कृष्णा कॉलोनी सेहतपुर फरीदाबाद का रहने वाला है।

बता दे, कि आरोपी ने थाना पल्ला पुलिसकर्मियों से दिल्ली पुलिसकर्मी बनकर पहले तो पहचान बनाई। फिर गाडी दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपए नगद लिए। फिर 5-10 हजार करके कुल 1 लाख 24 हजार रुपए हड़प लिए। आरोपी ने फोन उठाना बन्द कर दिया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना पल्ला के पुलिसकर्मी नया पुल शमशान घाट पर ट्रफिक ड्युटी लगती है। आरोपी गुलशन ने दिल्ली में पुलिसकर्मी को बताया और फोन में पुलिस वर्दी में फोटो दिखाकर शिकायतकर्ता को पुलिसकर्मी होने का विशवास दिलाया। आरोपी कई बार पुलिस की वर्दी में भी शिकायतकर्ता के पास आया था। आरोपी पिछले 6 महीने से आता जाता था।

आरोपी ने स्विफ्ट कार दिलाने के नाम पर संदीप से 50 हजार रुपए नगद और ऑनलाईन ट्रांजैक्शन के जरिए 49 हजार रुपए तथा होमगार्ड सुभाष से 25 हजार रुपए ऑनलाईन ट्रांजैक्शन से गाड़ी दिलाने के नाम पर लिए। उसके बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता का फोन उठाना बन्द कर दिया। आरोपी को आदालत में पेश कर मामले की गहनता से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।