February 22, 2025

अवैध हथियार रखने के जुर्म में एक को दबोचा

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच- 48 के प्रभारी राकेश सिंह की टीम ने गुप्त सूत्रों की सहायता से आरोपी को अवैध हथियार सहित पटेल चौक से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी के कब्जे से अवैध बटनदार चाकू बरामद किया गया है और आरोपी के खिलाफ थाना एसजीएम नगर में अवैध हथियार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।

आरोपी की पहचान एसजीएम नगर निवासी के रूप में हुई है।
आरोपी चोरी तथा छीना झपटी की वारदातों में कई बार जेल भी जाकर आ चुका है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपनी सुरक्षा के लिहाज से अपने पास बटन दार चाकू रखता था, ताकि यदि कभी वह लोगों द्वारा पकड़ा जाए तो उन्हें डरा धमका कर वहां से फरार हो सके। प्रवक्ता के मुताबिक पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।