New Delhi/Alive News: देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6.30 बजे समीक्षा बैठक करेंगे। ओमिक्रॉन के सामने आने के बाद यह उनकी दूसरी समीक्षा बैठक होगी।
दरअसल, देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों की कुल संख्या अब देश में 297 हो गई है। इनमें महाराष्ट्र में सबसे अधिक 65, दिल्ली में 57, तमिलनाडु में 34, तेलंगाना में 24, राजस्थान में 22, कर्नाटक में 31 के साथ ही हरियाणा में भी केस सामने आया है।
आपको बता दे कि पीएम ने 28 नवंबर को भी बैठक कर देश में महामारी के हालात की समीक्षा की थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार गुरुवार शाम होने वाली बैठक में कोरोना प्रबंधन से जुड़े सभी उच्च अधिकारी शामिल होंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय बैठक में ओमिक्रॉन के नए मरीजों, लक्षण और अत्यधिक संक्रामक होने के बारे में जानकारी देगा।