Faridabad/Alive News : सेक्टर-78 ओमेक्स सपा विलेज सोसायटी द्वारा 77वें स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर यहां के निवासियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत तिरंगा यात्रा से की गई, जिसमें बच्चे, युवाओं, महिलाओं व बड़े बुजुर्गों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर देश भक्ति के नारे लगाते हुए पूरी सोसाइटी में तिरंगा यात्रा निकाली और कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
इस कार्यक्रम में भारतीय सेना के राजपूताना रेजिमेंट से रिटायर्ड गांव फरीदपुर निवासी 92 वर्षीय सूबेदार रामप्रसाद ने मुख्य अतिथि के रूप में तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में फरीदपुर गांव के शहीद हरप्रसाद के माता बिरजो देवी एवं पिता कालूराम उपस्थित रहे।
इस मौके पर हेमंत राणा अध्यक्ष, राकेश आहूजा उपाध्यक्ष, राजेंद्र सिंह अत्री कोषाध्यक्ष, सुप्रीत सिंह नरूला सचिव, मयंक शर्मा, सहसचिव ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ व शॉल भेंट कर स्वागत किया।
सोसाइटी के निवासियों द्वारा शहीद हुए हर प्रसाद के परिजनों को 21 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि भेंट की। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में सोसाइटी के बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाए एवं देशभक्ति के गीतों पर डांस कर आजादी का उत्सव मनाया।
इस मौके पर अंतुल कुमार, संजय कुमार झा, आशीष दीक्षित, प्रवेश परिहार, अभिषेक पांडे, गजेंद्र कुमार, तेज सिंह नागर, आरके गुप्ता, एसएस नेगी, श्रीराम शर्मा, मनीष पंजवानी, सतवीर डागर, राजू मेहंदीरत्ता, लोकेश चावला, विकास कपूर, प्रवीण शर्मा, प्रणय जैन, डिंपी जैन, रचना, दीक्षा, रूना, गार्गी सिंह, पूनम शर्मा सहित सैकड़ों सोसायटी वासी मौजूद थे।