Faridabad/Alive News: डीसी विक्रम सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आपस में तालमेल करके कार्यों को अमलीजामा पहनाने के दिशा निर्देश दिए। जिस विभाग को सीएसआर पार्टनर के तहत कार्यक्रम में जो कार्य मिला है उसे निर्धारित समयावधि में पूरा करना सुनिश्चित करें।
डीसी विक्रम ने एक-एक करके सीएसआर पार्टनर के तहत आयोजित किए गए कार्यों की समीक्षा कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। सीएसआर के तहत सरकारी विभागों में कार्य करवाए जा रहे हैं। इनमें हेल्थ, खेल व एजुकेशन सहित अन्य विभागों में भी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। कुराली पीएचसी का अपग्रेडेशन और रिनोवेशन करने, छायंसा पीएचसी को एंबुलेंस देने, स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज लगाने, स्वच्छता अभियान के तहत सैनिटेशन किट वितरण करने, स्कूलों में कमरों का नवीनीकरण करने, बीके अस्पताल में सीजीएचएस रेट पर लोगों के लिए स्वास्थ्य जांच की लैब उपलब्ध करवाने, सार्वजनिक स्थानों पर वाटर कूलर व आरो लगाने, फुटबॉल ग्राउंड और हॉकी ग्राउंड में लाइटिंग लगवाने, टाउन पार्क कल्चरल स्थल का रिनोवेशन करने और सार्वजनिक शौचालयों का रिनोवेशन करने सहित फरीदाबाद में कई कार्यो को सीएसआर पार्टनर की जरिए करवाया जा रहा है।
बैठक में सीएसआर के एसीईओ गौरव सिंह, जिला प्रोजेक्ट सलाहकार मयंक त्रिखा, शिक्षा विभाग के कोऑर्डिनेटर अतुल सहगल सहित शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल विभाग के अधिकारियों सहित बैठक से संबंधित अधिक विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।