November 18, 2024

जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए पोषण ट्रैकर ऐप लांच, प्रशिक्षण शिविर आयोजित

Faridabad/Alive News: महिला एवं बाल विकास फरीदाबाद द्वारा पोषण अभियान के अंर्तगत जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के अंर्तगत पोषण ट्रैकर ऐप लांच की गई थी, जिसका एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज एनआईटी स्थित बाल भवन में आयोजित किया गया।

दरअसल, जिले में कुपोषण के प्रति आमजनता को जागरूक करने का कार्य महिला एवं बाल विकास द्वारा लंबे समय से जारी है। इसी संबंध में पोषण ट्रैकर ऐप लांच की गई है। इसके एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आज एनआईटी स्थित बाल भवन में हुआ। प्रशिक्षणकर्ता अनूप जिला संयोजक पोषण अभियान नारनौल थे।

इस प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी, सीडीपीओ अनीता गाबा, मीरा, मंजु जिला संयोजक गीतिका, विकल के साथ लगभग दो सौ आगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी और सभी सुपरवाइजर मौजूद रहे।