May 5, 2024

अब अवसर ऐप पर सुनिश्चित होगी विद्यार्थियों की हाजिरी

Faridabad/Alive News : हरियाणा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा प्रदेश के सभी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति की जानकारी सुनिश्चित करने के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को एक आदेश जारी किया है। अधिकारी द्वारा जारी आदेशों के अनुसार सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे सभी विद्यार्थियों की कक्षाओं में उपस्थिति अवसर ऐप के माध्यम से सुनिश्चित कर एक रिपोर्ट तैयार करनी होगी। जिसे रविवार दोपहर 1 बजे तक कार्यालय को भेजना अनिवार्य है। शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव ने जिला शिक्षा अधिकारियों को बच्चो की हाजिरी का गूगल फार्म जिले के अन्य स्कूलों के साथ सांझा करने तथा स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति के आँकड़े बी.आई.ओ. और ए.बी.आर.सी की मदद से कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए है।

बात दें, कि हरियाणा में सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए बीते शुक्रवार से ही प्रदेश के सभी स्कूलों में 9वीं से लेकर 12वीं तक की ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन सुबह साढ़े आठ से लेकर साढे़ ग्यारह बजे तक सफलतापूर्वक शुरू किया जा चुका है। इस दौरान स्कूल में बच्चों को लंच और पानी पीने के लिए बाहर जाने की अनुमति नही दी गयी है। साथ ही स्कूल में माता-पिता की लिखित अनुमति के बाद ही छात्रों को स्कूल में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। अन्यथा जिन विद्यार्थियों के अभिभावकों ने स्कूल जाने की अनुमति नही दी है, वह पहले की ही तरह आनलाइन पढ़ाई जारी रख सकते हैं।