December 23, 2024

अब निगम अधिकारियों को अवकाश के लिए देना होगा मेडिकल

Faridabad/Alive News : मानसून आने से पहले निगमायुक्त ने एक तरफ अपने सभी बड़े अधिकारियों को शहर की सफाई कार्यों को सुनिश्चित करने के लिए फील्ड में उतारा है। वहीं दूसरी तरफ निगमायुक्त ने एक्सईएन व जेई अधिकारियों को उनके अवकाश को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं।

निगम आयुक्त द्वारा दिए गए आदेशों के अनुसार अब एक्सईएन व जेई अधिकारियों को अवकाश लेने से पहले अपने मेडिकल संबंधी दस्तावेज निगम मुख्यालय को देने होंगे। निगम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी निगम चीफ इंजीनियर रामजीलाल द्वारा अवकाश संबंधी कार्यों को ऑडिट कराया जा रहा है।