December 24, 2024

जिले में नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव केस

Palwal/Alive News : जिला में रविवार को कोविड-19 कोरोना वायरस का कोई नया पोजिटिव केस नहीं मिला, जिस पर उपायुक्त कृष्ण कुमार ने संतोष व्यक्त करते हुए जिलावासियों को प्रोत्साहित किया कि यह स्थिति बनाए रखनी है। उन्होंने कहा कि जिला में अभी तक 11 हजार 26 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिन पर एकजुट प्रयासों से रोक लगाने में सफलता मिली है। जिला में फिलहाल कोरोना वायरस का कोई भी एक्टिव केस नहीं है। जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर उपायुक्त ने यह जानकारी दी।