January 23, 2025

कृष्णा कॉलोनी के लोगों को सीवर ओवरफ्लो से मिलेगी निजात, पढ़िए खबर

Faridabad/Alive News: विधायक नीरज शर्मा नेे सोमवार को एनआईटी विधानसभा के वार्ड-1 कृष्णा कालोनी में सीवर लाईन एंव पानी की लाईन डालने के कार्यो का शुभांरभ किया। लोग लंबे समय से समस्या से जूझ रहे थे, अब स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी।

विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि वार्ड-1 कृष्णा कालोनी गली नम्बंर 5 में सीवर लाईन एंव गली नम्बंर 6 से गली नम्बर 25/2 तक में पानी की लाईन डालने का कार्य आज शुरू किया गया है। यह सभी कार्य लगभग 25 लाख रूपए की लागत से पूरा होगा।

विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि एनआईटी विधानसभा मे सभी वार्डो के एस्टीमेंट नगर निगम से बना दिए गए है जिसकी लगभग 28 करोड़ रूपए की फाईन मुख्यमंत्री कार्यालय में लम्बिंत है जैसे ही फूाईल पास होगी। एनआईटी विधानसभा कि सभी वार्डो में मुख्य समस्यों का समाधान होना शुरू हो जाएगा।

इस मौके पर रामेश भारद्धाज, पारस कौशिक, विरेन्द्र डागर, मुन्ना लाल प्रधान, बचन सिंह, त्यागी ठेकेदार, खान साहब, नकुल, महेन्द्र, चद्रभान शर्मा, प्रहलाद, मनीष, रवि गौतम, प्रदीप, साजिद खान, बृजमोहन शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।