January 11, 2025

दिपावली पर शहर की सफाई को लेकर एक्टिव हुआ निगम

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त सोनल गोयल ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर सडक़ों की मरम्मत के कार्यों, स्ट्रीट लाईट और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। अपने इस दौरे के दौरान निग्मायुक्त ने 60 फुट रोड़ जवाहर कालोनी व 5 जी मार्केट में स्ट्रीट लाईट की मरम्मत के चल रहे कार्यों, प्याली चैक से हार्डवेयर चैक तक की सडक़ पर चल रहे पेच वर्क के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने एन.एच.-5 स्थित नगर निगम के सैन्ट्रल स्टोर का भी औचक निरीक्षण किया और स्टाक रजिस्टर से कुछ सामान का मिलान किया तो सब कुछ सही पाया गया।

25-oct-photo-9

निगम के कार्यकारी अभियन्ता रमेश बंसल व हरचरण सिंह भी निग्मायुक्त के साथ इस दौरे में सम्मिलित थे। सोनल गोयल ने निगम के सभी अधिकारियों को दीपावली से पहले-पहले शहर की सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने बड़े-बड़े पार्क सही तरीके से मैन्टेन करने सडक़ों की मरम्मत के कार्य को स्पीड अप करने के निर्देश दिए गए हैं। निग्मायुक्त के अनुसार फरीदाबाद ओल्ड व बल्लभगढ़ जोन में स्टीट लाईट की देखरेख का कार्य एक निजी कम्पनी के द्वारा किया जा रहा है, जहां पर 90 से 95 प्रतिशत स्ट्रीट लाईट के प्वाईंट अधिकारियों के निरीक्षण के बाद ठीक पाए गए हैं और शेष प्वाईंटों को दीपावली से पहले-पहले ठीक कर दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि नगर निगम प्रशासन अपने सीमित संसाधनों के बावजूद पूरी मुस्तैदी से शहरवासियों को मूलभूत सुविधायें समय पर उपलब्ध करवाने में जुटा हुआ है, वहीं उन्होंने शहरवासियों से भी अपील की है कि सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नगर निगम प्रशासन का सहयोग करें और कूड़ा आदि अपनी दुकानों, घरों, नालियों, नालों या सीवर में डालने की बजाए कूड़ादानों में डालें, जिससे कि नगर निगम प्रशासन का फरीदाबाद शहर को एक साफ सुथरा शहर बनाने का लक्ष्य पूरा हो सके।