May 21, 2024

एनएचपीसी ने जिला प्रशासन को भेंट किए 5000 तिरंगा झंडा

Faridabad/Alive News: एनएचपीसी कंपनी ने 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत मनाए जाने वाले ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के उत्सव के लिए सीएसआर नीति के तहत जिला प्रशासन को 5000 तिरंगे झंडे प्रदान किए है।

29 जुलाई को फरीदाबाद में वरिष्ठ एनएचपीसी अधिकारियों द्वारा जितेंद्र यादव, उपायुक्त, फरीदाबाद को झंडे भेंट किए गए। इस दौरान उनके साथ एसडीएम परमजीत चहल, एचएसआईआईडीसी के कार्यकारी अधिकारी विकास चौधरी भी मौजूद रहे।

गौरतलब हो कि अभियान के तहत जिला में पांच लाख से अधिक घरों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 50 हजार घर और शहरी क्षेत्र में साढ़े चार लाख घर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीईओ जिला परिषद सतेंद्र दूहन व शहरी क्षेत्र के लिए अतिरिक्त निगम आयुक्त इंद्रजीत सिंह कुलड़िया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।