New Delhi/Alive News: साल 2023 में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एक बार में आयोजित किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इसकी तारीख घोषित कर चुका है। नेट का आयोजन 7 मई को होगा जल्दी इसके आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। हालांकि, इसके बावजूद छात्रों की उम्मीद थी कि इस साल 2 बार इसका आयोजन करेगा।
हाल में आरटीआई एक्टिविस्ट डॉक्टर विवेक पांडे की ओर से दायर आईटीआई में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि इस साल भी मात्र एक बार ही सेशन में नेट परीक्षा का आयोजन होगा। छात्र लगातार इस साल में दो बार आयोजित करवाने की मांग उठा रहे हैं और जेईई मेन की तर्ज पर ही बेस्ट स्कोर के आधार पर एडमिशन का तर्क दे रहे थे।
एनडीए ने स्पष्ट कर दिया है कि नेट में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं होगा। यानी मार्केट पैटर्न समय सीमा सिलेबस आदि पुराने एग्जाम जैसा ही होगा।