December 23, 2024

हरियाणा सरकार में मंत्री व हिसार लोकसभा प्रत्याशी के विवादित बयान पर भड़के नीरज शर्मा

Faridabad/Alive News: हरियाणा सरकार में मंत्री व हिसार लोकसभा प्रत्याशी द्धारा दिया गए ब्यान पर विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि बहुत दुख होता है कि जब इस भष्ट्र भाजपा सरकार के नेता जातियों का वर्गीकरण करने एंव सभी जातियों को अपमानित करने का काम करते है जोकि इनके अंदर भरे जहर को दर्शाता है।

विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि इस भाजपा सरकार ने हमेशा से ब्राह्मण समाज का अपमान करने का काम किया है। चाहे फरशे से गला काटने की बात हो, हिसार में सुभाष शर्मा का मामला हो, चाहे युवराज शर्मा का मामला हो, हमारी ढोली की जमीन का मामला हो, चाहे विधानसभा में नमूना कहने का मामला हो, इस भष्ट्र भाजपा सरकार ने हमेशा से ब्राह्मण समाज का अपमान करने का काम किया है।

विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा समाज में भाईचारे का संदेश दिया है। टीम पंडित जी,काग्रेंस पार्टी इस बयान की पुरजोर निंदा करती है। उन्होंने कहा कि इस ब्यान पर हिसार लोकसभा प्रत्याशी के साथ पूरी भाजपा पार्टी को समाज से मांफी मांगनी चाहिए।