January 23, 2025

नेहरू कॉलेज में ‘नेशनल लेवल ऑनलाइन कॉमर्स क्विज’ का आयोजन

Faridabad/Alive News : पं. जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में वाणिज्य विभाग द्वारा ‘नेशनल लेवल ऑनलाइन कॉमर्स क्विज’ का महाविद्यालय के प्राचार्य डा. महेन्द्र कुमार गुप्ता के दिशानिर्देशानुसार आयोजन किया गया |

इस प्रतियोगिता में 525 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी कुशलता का परिचय दिया | इस प्रतियोगिता में केवल वाणिज्य विषय के प्रश्नों को ही शामिल किया गया | इसमें पूरे भारत के विभिन्न राज्यों से जिसमें हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड, झारखण्ड, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक, पंजाब, बिहार, असम से विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई |

सभी प्रतिभागियों को टेलीग्राम ग्रुप से जोडा गया | इस प्रतियोगिता में राकेश, कल्पना, पूजा कुमारी, नीरज, भागीरथ आदि प्राध्यापकों ने लगातार प्रतिभागियों को दिशानिर्देश देते हुए उनके विभिन्न प्रश्नों व समस्याओं का समाधान किया |

इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष प्रीति कपूर ने अपने कुशल नेतृत्व में की. डा. लीना वशिष्ठ ने भी प्रतियोगिता को सफ़ल बनाने और विद्यार्थियों की समस्या का समाधान करने में अपनी अहम भूमिका निभाई |