December 25, 2024

नेशनल हाइवे ने बदली सफीदों व पिल्लूखेड़ा की तस्वीर : कर्मवीर सैनी

Safido/Alive News: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं कान्फेड के चेयरमैन कर्मवीर सैनी ने कहा कि जींद जिला देश का पहला ऐसा जिला है, जिसके पास से नौ नेशनल हाइवे गुजर रहे हैं। यह सभी राष्ट्रीय राजमार्ग जल्द ही शुरू हो जाएंगे जबकि कुछ इनमें से शुरू हो गए हैं। इसके बाद सफीदों व पिल्लूखेड़ा की तस्वीर बदल जाएगी। यहां रोजगर के नए अवसर खुलेंगे और औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होंगे। सैनी बुधवार को अपनी पैदल यात्रा के दौरान अमरावाली, ढाठरथ, मांडी खुर्द, मोहम्मद खेड़ा, खरक गादिया, बनियाखेड़ा, जामनी, रजाना कलां, रिटोली में ग्रामीणों को संबो​धित कर रहे थे।

कर्मवीर सैनी ने कहा कि आज सफीदों व पिल्लूखेड़ा की तस्वीर बदल गई है। कोठपुतली से लेकर कटड़ा तक, डबवाली से लेकर मेरठ तक, सोनीपत से लेकर जींद तक इन चारों सड़क के निकलने से यहां की तस्वीर बदल गई है। मुख्यमंत्री ने सफीदों व पिल्लूखेड़ा के लिए खजाने खोल दिए हैं। सैकड़ों करोड़ रुपये के विकास कार्य हुए हैं। बनियाखेड़ा व जामनी की जमीन में 2800 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किया जाएगा। हरियाणा सरकार ने इस प्रस्ताव को केंद्र के पास भेज दिया है। जल्द ही इसकी मंजूरी मिल जाएगी और यहां काम शुरू हो जाएगा। सैनी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में हर रोज घोटाले होते थे। उस समय के प्रधानमंत्री मजबूर थे, लेकिन आज प्रधानमंत्री मजबूत हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजबीर रोहिल्ला, लाला नंद किशोर, लाला चंद्रभान, नारायण दत्त शमार्, जैनु मंगला, हो​शियार सैनी, रणजीत सैनी, सज्जन पांचाल, राजकुमार रोहिल्ला, लाला हरीराम, अ​भिषेक जैन, जगदीश कश्यप, प्रमोद कुमार सरपंच, वीरेंद्र सरपंच, रोशन गुर्जर सरपंच, विक्रम सरपंच कारखाना, रामप्रसन्न पूर्व सरपंच, सरदार जोगिंद्र सिंह, जयकिशन पूर्व सरपचं, विनोद सैनी पूर्व पार्षद, साधुराम प्रधान, मांगेराम, सरपंच पालाराम मोहम्मद खेड़ा, अजय सरपंच, विक्रम एमसी, सुनील एमसी, संजीव धीमान एमसी, नाहर सिंह पूर्व सरपंच, नफे सिंह पूर्व सरपंच, रामफल नंबरदार, गुरदयाल सैन नंबरदार, फूल सिंह, डॉ. जयराम भी मौजूद रहे।