Palwal/Alive News: जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर अजीत यादव ने बताया है कि हरियाणा के आयुष महानिदेशक के आदेशानुसार जिला मे छठा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस आगामी 2 नवंबर को आयुष विंग जिला चिकित्सालय में मनाया जाएगा। इस राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस को आयुर्वेद फॉर पोषण थीम पर मनाया जाएगा।
जिसमें जिले की जनता को आयुर्वेदीय नियमानुसार आहार लेने की विधि के बारे में बताया जाएगा ताकि कुपोषण से बचा जा सके। साथ में मोटापा, मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों को होने से बचाया जा सकता है।
आयुर्वेद दिवस के अवसर पर एक निशुल्क कैंप का आयोजन भी किया जाएगा।
आगनवाड़ी कार्यकताओं और मिड-डे मील वर्करों, एवं उस कार्य की देखरेख में लगे टीचरों को आयुर्वेद आहार विषय पर व्याख्यान भी दिया जाएगा। चिकित्सा शिविर में सही पोषण के लिए आयुर्वेदानुसार भोजन ग्रहण करने की विधि, संतुलित मात्रा में आहार लेना, ऋतुओं के अनुसार खानपान, हमारे रसोई में उपलब्ध मसाले भी औषधि की भांति कार्य करते हैं, योगाभ्यास के लाभों के बारे में जानकारी दी जाएगी।