New Delhi/Alive News: पंजाब चुनाव में पहली रैली से एक दिन पहले ही नरेंद्र मोदी ने रविवार सतसंग डेरा ब्यास के मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के साथ मुलाकात की है। इस मुलाकात को पंजाब के चुनावों के साथ जोड़ कर देखा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्री की अमृतसर में जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के साथ मुलाकात ने भी पंजाब की सियासत में हलचल पैदा कर दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम को अपने ट्विटर अकाउंट पर राधा स्वामी सत्संग ब्यास के मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के साथ अपनी तस्वीर को ट्वीट किया है। इस ट्वीट के साथ ही पूरे पंजाब की सियासत में हलचल पैदा हो गई है। खासबात है कि PM नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह ही जालंधर पहुंच रहे हैं।
जहां वह पंजाब चुनावों की पहली रैली को संबोधित करने वाले हैं। पंजाब में इस बैठक को चुनावों से जोड़ा जा रहा है। पंजाब में डेरा ब्यास का अलग ही वोट बैंक है, जो डेरा मुखी की बात को कभी टाल नहीं सकता। अनुशासन के लिए जाने जाने वाले डेरे के मुखी के मुख से निकली बात को टालना उनके अनुयाइयों के लिए पत्थर पर लकीर है।