December 22, 2024

राम से बड़ा राम का नाम: धर्मवीर भड़ाना

Faridabad/Alive News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य धर्मवीर भड़ाना फरीदाबाद नहीं बल्कि विश्व के सबसे बड़े बैठे हनुमान जी के मंदिर गुड़गांव फरीदाबाद रोड पर पहुंचे और वहां पर उन्होंने अपने सहयोगी प्रदेश प्रवक्ता नरेश शर्मा के सहयोग से मंदिर की साफ सफाई की इस अवसर पर मंदिर के महंत बाबा खेमचंद ने भी उनका पूरा सहयोग दिया,धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम लाल की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में शांति एवं अमन का पैगाम जाएगा

उन्होंने यह भी कहा कि वह इस अवसर पर अपनी की टीम को लेकर अयोध्या भी रामलाल के दर्शन करने अवश्य पहुंचेंगे और उन्होंने यह भी कहा कि 22 जनवरी को त्रिवेणी हनुमान मंदिर फरीदाबाद गुड़गांव रोड सुंदरकांड एवं भंडारे का आयोजन है इसके साथ-साथ पाली क्रेशर जोन में भी एक बहुत बड़े भंडारे का आयोजन 22 जनवरी को ही किया गया है उन्होंने सभी से अपील की है कि इस अवसर पर जरूर पहुंचे।