Faridabad/Alive News: बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने कहा कि भाजपा को राज करते हुए को 11 साल हो गए लेकिन जनता आज भी विकास कार्यों के लिए तरस रही है। नगर निगम का बजट 2500 करोड़ है लेकिन विकास कार्य नहीं करवाए जाते, विकास कार्यों का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है और आज भी भाजपाई जनता भ्रमित कर रहे हैं कि अगर भाजपा के प्रत्याशी नहीं जीते तो विकास कार्य नहीं होगें। जनता ने भाजपा को दो दो बार जीता कर देख लिया है पर कोई विकास कार्य नहीं करवाया। जनता कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताए विकास कार्य करवाना मेरी जिम्मेवारी है। यह बात एसजीएम नगर में अलग अलग स्थानों पर कांग्रेसी प्रत्याशी ओ. पी गौड़, श्रीमति गुलशन के पक्ष में अनेकों जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने कहीं।
उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले मार्च-अप्रैल अक्टूबर तक लगातार जनता के बीच रहे हैं और पूरे एसजीएम नगर ने दिल खोकर उनके पक्ष में मतदान भी किया है और मुझे कहीं भी ऐसा नहीं लगा कि एसजीएम नगर ने मेरा साथ नहीं दिया, लेकिन परिणाम अपेक्षा अनुरूप नहीं रहा, इस कारण को भी जनता जानती है इस भ्रष्ट सरकार ने जीते हुए राज को जबरन मशीनों से हथियाया है, पहले हरियाणा, महाराष्ट्र और अब दिल्ली का राज भी मशीनों से जबरन छीन लिया। चुनाव आयोग के नियम के तहत वोटिंग की विडियों रिर्कोडिंग बनाई जाती है और उस विडियो रिर्कोडिंग को हम मांग रहे हैं लेकिन तीन महीने से वह विडियों रिर्कोडिंग हमें नहीं दी जा रही। हम हाईकोर्ट में कंटेम्प्ट ऑफ़ कोर्ट डाल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह ने एसजीएम नगर में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए थे और आज तक हमारे परिवार ने सभी को मान सम्मान दिया है और एसजीएम नगर में जो मतदाता विजय प्रताप के साथ है वह कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी मतों से जितांए। विकास कार्य करवाना मेरी जिम्मेदारी है। हमें पता है विकास कार्य कैसे करवाए जाते हैं।