May 2, 2024

नगर निगम ने बकायदारों की 5 ईकाइयों को किया सील

Faridabad Alive News: नगर निगम फरीदाबाद द्वारा संपत्तिकर के बकायाजात की वसूली के लिए पिछले कई महीने से सीलिंग की कार्यवाही चल रही है। जिसमे से उन ईकाइयो को डी-सील किया गया है जिनके बकायाजात जमा हो गये है। अभी भी कई ईकाइयां सील पड़ी है, जिनके मालिकों ने अभी तक नगर निगम मे बकायाजात जमा नहीं कराये हैं।

निगमायुक्त ने बताया कि आज एनआईटी जोन-3 में 5 ईकाइयों को सील किया गया है। जिन पर करीब 8 लाख 8 हजार रूपए बकाया हैै। जिसमे से एक करदाता ने ऑनलाइन के माध्यम से 2 लाख 24 हजार रूपए बकाया जमा कर दिया है इस तरह से बाकी बची इकाइयों पर कुल 5 लाख 83 हजार 682 रूपये बकाया है।

निगमायुक्त यशपाल यादव ने कहा कि जिन ईकाइयों को सील किया जा चुका है और उनकी ओेर से बकाया संपत्तिकर की राशि वसूल नही हुई है उन सभी ईकाइयों की निगम द्वारा नीलामी करने की कार्यवाही प्रारम्भ हो गई है और आने वाले कुछ समय मे ही इन ईकाइयो की खुली नीलामी की जायेगी।