Faridabad/Alive News : एन.आई.टी विधायक नीरज शर्मा ने करवा चौथ के दिन 14 अक्टूबर 2022 को नगर निगम आयुक्त एंव अन्य अधिकारियों को लेकर एनआईटी विधानसभा वार्ड-5 के बाल कल्याणा स्कूल पाकेट एंव जीवन नगर पार्ट -1 और 2 का दौरा किया। इस दौरान क्षेत्र की नरकीय स्थिति को देख आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इनके एस्टीमेंट बनाकर तैयार करें, ताकि लोगों को नरकीय जीवन से निजात मिल सकें।
दरअसल, ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में विधायक नीरज शर्मा ने अपनी विधानसभा के वार्ड 5 बालकल्याण स्कूल पॉकेट, वेद रोड, जीवन नगर भाग 1 एवं 2 की नारकीय स्थिति को लेकर ग्रीवेंस कमेटी के अध्यक्ष के समक्ष रखा। जिस पर अध्यक्ष ने विधायक नीरज शर्मा की प्रशंसा की। इसके अलावा विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि कैसे बालकल्याण स्कूल पॉकिट को लेकर उनके द्वारा विधानसभा मे प्रश्न लगाए गए थे लेकिन कोई उचित कार्य नहीं किया गया। इसी पॉकेट से एक बहन बेटी को मुख्यमंत्री को ट्वीट करके यह कहना पड़ा कि मेरी शादी है बारात कैसे आएगी जिस पर संज्ञान लेने उपरांत नगर निगम द्वारा सिर्फ टेंपरेरी सफाई कराई गई और आज इस बात को लगभग 2 वर्ष हो गए आज तक पूर्ण समाधान नहीं हुआ है। ऐसी ही स्थिति वार्ड 5 के वैध रोड की है।
इस मौके पर नगर निगम आयुक्त श्री जितेन्द्र दहिया, मुख्य अभियंता श्री बी.के कर्दम, अधीक्षक अभियंता श्री ओमबीर सिंह, कार्यकारी अभियंता श्री ओपी कर्दम, श्री राममेहर चौधरी, श्री रामसिंह यादव, श्री दमोदर शर्मा, मामा ईदा खान, सोनू, रामअवतार यादव, रामपाल, ओमप्रकाश, चावला एंव अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।