January 19, 2025

निगमायुक्त ने शहर के नालों की सफाई का कार्य शुरू किया युद्धस्तर पर

Faridabad/Alive News : नगर निगम की आयुक्त गरिमा मित्तल ने बरसाती सीजन को देखते हुए जलभराव संबंधी क्षेत्रों तथा समस्त वार्डों के नालो, सीवर ट्रीटमेन्ट प्लांट व डिस्पोजलों को दुरूस्त करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है। आयुक्त ने निगम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बरसाती सीजन आने से पहले-पहले फरीदाबाद के समस्त वार्डों में नाले-नालियों, सीवर ट्रीटमेन्ट प्लांट की साफ सफाई तथा डिस्पोजलों को पूरी तरह से दुरूस्त किया जाए ताकि जलभराव की समस्या से लोगों को पूरी तरह से निजात मिल सकें।

निगमायुक्त गरिमा मित्तल के निर्देशानुसार आज मुख्य अभियंता पब्लिक हेल्थ बी.आर यादव की देखरेख में नगर निगम के मुख्य अभियंता रामजी लाल, इंजीनिरिंग ब्रांच के अधीक्षण अभियंता रवि शर्मा, ओमवीर सिंह व समस्त वार्डों के कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंताओं ने निगम क्षेत्र के अंतर्गत सभी नालांें, सीवर ट्रीटमेन्ट प्लांट साफ-सफाई व डिस्पोजलों को दुरूस्त करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया।

प्रत्येक डिवीजन के कार्यकारी अभियंताओं ने अपने-अपने वार्ड में सभी मुख्य नाले, ड्रेनों की साफ-सफाई कराई तथा जिन-जिन क्षेत्रों में सीवरेज के मैन होल कवर खुले हुए थे उन्हें तुरंत कवर करवाया। निगमायुक्त गरिमा मित्तल के निर्देशानुसार आज मुख्य अभियंता पब्लिक हेल्थ बी.आर यादव की उपस्थिति में निगम अधिकारियों ने गौच्छी ड्रेन, दयाल बाग, बीके चैक नाला तथा नीलम चैक नाला, गुडईयर रोड सेक्टर 6-7 की डिवाईडिंग रोड, सेक्टर-4-7 वार्ड नंबर-34 का नाला, नीलम चैक शहीद भगत सिंह मार्ग नाला, वार्ड नंबर-11 का नाला, मस्जिद चैक से डीएवी स्कूल वाला नाला तथा वार्ड-8 स्थित 60 फुट नाला, वार्ड-35 सेक्टर-3 का नाला, वार्ड-14 बी.के. चैक से 5 नंबर ई-57 की मुख्य सीवर लाईन, वार्ड-10 स्थित जैन मंदिर वाला नाले की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करवाया तथा वार्ड-3 स्थित गौच्छी ड्रेन, वार्ड नंबर-1 राजीव कालोनी, प्रतापगढ, चंदावली, वार्ड-3 तथा समस्त डिस्पोजलों को मुख्य अभियंताओं की देखरेख में डिस्पोजलों को भी चैक किया गया और अधिकारियों को आगामी आदेश दिए कि यह निंरतर चलते रहे। जिससे कि बरसात के दिनों में आमजन को किसी परेशानी का सामना न करना पडे।