Faridabad/Alive News: निगमायुक्त ने आज इंजीनियरिंग विभाग से संबंधित अधिकारियों की मीटिंग ली। जिसमें मुख्य अभियन्ता, बागबानी, अधीक्षक अभियन्ता, कार्यकारी अभियन्ता, सहायक अभियंता तथा कनिष्ठ अभियन्ता उपस्थित थे। मीटिंग में निगमायुक्त ने इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर की टूटी-फूटी सड़कों का पैचवर्क, सड़कों को पॉट होल मुक्त करवाने की तैयारी करें।
फरीदाबाद में जितने भी अवैध पानी-सीवरेज के कनेक्शन हैं उन्हें नगर निगम के रजिस्टर्ड प्लम्बरों द्वारा सहायक अभियन्ता की सहायता से वैध करवायें और जिनकी राशि बकाया है उन्हें बिल और नोटिस भिजवा कर रिकवरी करवायें। आयुक्त नगर निगम ने वायू प्रदूषण को रोकने के लिए भी कारगर कदम उठाने के लिए सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिये।
मीटिंग में निगमायुक्त ने अधिकारियों को यह भ निर्देश दिए कि शहर में चल रहे अवैध आरओ प्लांट का सर्वे करके उनकी रिपोर्ट मुख्य अभियन्ता के द्वारा सोमवार तक भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि उन पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जा सके। अयुक्त ने यह भी निर्देश दिये कि जिन बड़े नालियों पर अतिक्रमण हो रखा है उस अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटायें।
नाले, नालियों तथा स्ट्रोम वाटर ड्रैन्स की सफाई का काम जल्द से जल्द करवायें और अगर अगली बरसात में किसी भी ऐरिया में जल भराव होता है तो उस ऐरिया के कनिष्ट अभियन्ता, सहायक अभियन्ता तथा कार्यककरी अभियन्ता जिम्मेवार होगें।