May 3, 2024

शरद फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा लघु सचिवालय परिसर का सौंदर्यीकरण

Faridabad/Alive News: उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने बताया कि शरद फाऊण्डेशन द्वारा लघु सचिवालय का सौंदर्यीकरणकिया जाएगा। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने आज बुधवार को शरद फाउंडेशन द्वारा संचालित कार्यक्रम का शुभारंभ लघु सचिवालय परिसर में किया।

ज्ञात रहे शरद फाउंडेशन द्वारा संचालित इस प्रोजेक्ट “एनवायरमेंट एंड ब्यूटीफिकेशन प्रोजेक्ट” का उदेश्य शहर के प्रमुख चौक चौराहों का सौंदर्यकरण करना है। शरद फाउंडेशन द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने द्वारा सहराना की। इसके लिए उन्होंने फाऊंडेशन की ट्रस्टी डॉ. हेमलता शर्मा और उनकी समस्त टीम की सराहना की।

इस अवसर पर डीआईपीआरओ राकेश गौतम, विशेष रूप से शरद फाउंडेशन की चेयरपर्सन/ट्रस्टी डॉ. हेमलता शर्मा, ट्रस्टी एवं प्रवक्ता वरिष्ठ पत्रकार दीपक शर्मा शक्ति, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की पैनल अधिवक्ता एवंशरद फाउंडेशन की कोर टीम सदस्य अर्चना गोयल, शरद फाउंडेशन की कोर कमेटी सदस्य सुमन कुशवाहा एवं महासचिव शशि शर्मा, मालती, यूवा वोलेंटियर्स बंसी, प्रिंस, सूरज, सानू, अंकुर मुस्कान, सोनम, सुरुचि, केसर, रजनी आदि उपस्थित रहे।