November 15, 2024

इस तारीख को घोषित हो जाएंगे एमटीएस परीक्षा के परिणाम, पढ़िए खबर

New Delhi/Alive News: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 1 से 14 सितंबर 2023 तक आयोजित की गई मल्टी-टास्किंग स्टाफ यानी (नॉन-टेक्निकल) और हवलदार परीक्षा 2023 के नतीजों का इंतजार देश भर से इस परीक्षा में सम्मिलित हुए लाखों उम्मीदवार कर रहे हैं। आयोग द्वारा परिणाम घोषित किए जाने की तारीख का एलान नहीं किया गया है। हालांकि, पिछले वर्ष की परीक्षा के पैटर्न के आधार पर एसएससी एसटीएस टियर 1 रिजल्ट 2023 की घोषणा नवंबर 2023 के दूसरे सप्ताह के दौरान कर सकता है।

इस बीच स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने हवलदार परीक्षा 2023 के माध्यम से भरी जाने वाली फाइनल वेकेंसी घोषित कर दी है। आयोग द्वारा हाल ही जारी एक नोटिस के मुताबिक इस साल की परीक्षा से 1558 रिक्तियों को भरा जाएगा। इनमें से एमटीएस (18-25 वर्ष आयु समूह) के लिए 998 रिक्तियां तथा (18-27 वर्ष आयु समूह) के लिए 200 वेकेंसी निकाली गई है। दूसरी तरफ, हवलदार के 360 पदों को भी इस परीक्षा के माध्यम से ही भरा जाएगा।

बता दें कि वर्ष 2023 की एमटीएस/हवलदार परीक्षा के लिए अधिसूचना एसएससी ने 30 जून को जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी और आखिरी तारीख 21 जुलाई निर्धारित की गई थी। इसके बाद पहले चरण में टियर 1 परीक्षा का आयोजन 1 सितंबर से 14 सितंबर तक किया गया था। आयोग ने फिर टियर 1 के प्रोविजिनल आंसर-की 17 सितंबर को को जारी करते हुए उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 20 सितंबर तक आमंत्रित किया था। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद एसएससी एमटीएस टियर 1 रिजल्ट 2023 की घोषणा करेगा।

जिन उम्मीदवारों को एसएससी एमटीएस टियर 1 रिजल्ट 2023 में सफल घोषित किया जाएगा। उनमें से हवलदार पदों के लिए PET/PST का आयोजन किया जाएगा, जबकि एमटीएस पदों के लिए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन लिए बुलाया जाएगा।