Faridabad/Alive News: सांसद मनोज तिवारी ने बृहस्पतिवार को जिला में 3 जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने जनता से वोट मांगते हुए भाजपा की मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी को ऐतिहासिक जीत दिलाकर मेयर बनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि विकास का दूसरा नाम भारतीय जनता पार्टी है। समाज के हर वर्ग को मजबूत करने का काम सिर्फ भाजपा ने ही किया है। भाजपा जो वादा करती है उसे पूरा करता है और हम दूसरों की तरह झूठ और फरेब की राजनीति नहीं करते हैं। भाजपा सिर्फ जनता की सेवा करती है।
तिगांव विधानसभा के पल्ला में आयोजित जनसभा में मनोज तिवारी ने मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी के साथ वार्ड-24 से प्रत्याशी अजय प्रताप भड़ाना, वार्ड-25 से प्रत्याशी सीमा सुमंत व वार्ड-28 से अमित भारद्वाज के लिए भी वोट की अपील की। जनसभाओं के दौरान मुख्य रूप से मंत्री राजेश नागर, विधायक सतीश फागना, जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी, कविंद्र फागना, बिजेंद्र नेहरा, संगीता भाटिया, भगवान सिंह और लाल कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।