May 21, 2024

डीएवी पुलिस स्कूल और एनएचपीसी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

Faridabad/Alive News: भारत की अग्रणी जल विद्युत कंपनी एनएचपीसी और डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल सेक्टर -30 पुलिस लाइन के बीच एनएचपीसी की सीएसआर पहल के तहत स्कूल में स्मार्ट कक्षाएं प्रदान करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

कार्यपालक निदेशक एनएचपीसी और स्कूल प्रमुख ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस परियोजना के तहत, डीएवी सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी की अवसंरचना को मजबूत करने और छात्रों को जीवन के हर क्षेत्र में तकनीक की समझ रखने वाले बनाने के लिए “स्मार्ट क्लास” स्थापित करेगा।

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल हरियाणा पुलिस वेलफेयर सोसाइटी के अंतर्गत संचालित होता है और इसमें लगभग 60 प्रतिशत छात्र पुलिसकर्मियों के बच्चे हैं, जो बुनियादी शिक्षा के अभाव वाले दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं।