January 20, 2025

बच्चे को बाल्टी में देख बदहवाश हुई मां

Chandigarh/Alive News : पानी की बाल्टी में डूबने से 19 महीने के बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ उस वक्त बच्चे की मां घर के बाहर कॉलोनी की महिलाओं से बात कर रही थी। करीब 15 मिनट बाद जब घर में आई थी तो उसका बेटे का सिर बाल्टी के अंदर और पैर हवा में था।मां ने तुरंत बच्चे को बाहर निकाला और शोर मचाया। इस पर जमा हुई भीड़ के साथ वह बच्चे को इलाज के लिए जीएमएसएच पहुंची। वहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।क्या है पूरा मामला…

– कॉलोनी नंबर चार में 27 साल के जतिंद्र अपने परिवार के साथ रहते हैं। घर में 26 साल की पत्नी राधिका और तीन साल की बेटी है।

– जतिंद्र ट्रक ड्राइवर है। घटना के समय वह ड्यूटी पर गए हुए थे। उनकी तीन साल की बेटी आंगनबाड़ी में गई हुई थी जबकि राधिका के साथ उनका दो साल का बेटा करण घर पर था।

– जतिंद्र के मुताबिक उनका परिवार कॉलोनी नंबर चार में एक ही कमरे में रहता है। उसी कमरे में रसोई है और वह सोते भी हैं।

– घटना के समय उनकी पत्नी बेटे को खाना खिलाकर घर के बाहर आकर बैठी थी। बेटा करण भी मां के साथ बाहर आया था।

– मां पड़ोस में रहने वाली महिलाओं के साथ बैठकर बात कर रही थी। इसी बीच करण घर के अंदर गया।

सिर बाल्टी के अंदर और टांगें हवा में थी

– करण घर के अंदर बाल्टी में के पास गया। करीब 15 मिनट बाद जब उसकी मां अंदर देखने के लिए गई कि करण क्या कर रहा है तो उन्होंने देखा कि बेटे का सिर बाल्टी के अंदर था और लातें बाहर लटक रही थी।

– मां ने तुरंत बच्चे को बाहर निकाला और शोर मचाया। इस पर जमा हुई भीड़ के साथ वह बच्चे को इलाज के लिए जीएमएसएच पहुंची।

– वहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की जानकारी पिता को दी जिस पर वह भी अस्पताल पहुंचे।

बुधवार को होगा पोस्टमॉर्टम

– घटना की जानकारी मिलने पर इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने डीडीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

– मृतक बच्चे की पहचान करण के रूप में हुई है। वहीं पुलिस बुधवार को मृत बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम करवाएगी।