January 16, 2025

टहलने निकली महिला के साथ की छेडछाड़, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी

Palwal/Alive News: गदपुरी थाना क्षेत्र स्थित रात के समय अपनी मां के साथ बाहर सड़क टहल रही महिला के साथ छेड़छाड़ करने व विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर नामजद पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस जांच अधिकारी इंदू के अनुसार 25 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत 13 जून की रात 8 बजे वह अपने मां के साथ बाहर सडक़ पर टहल रही थी। उसी दौरान गांव अतरचटा निवासी हेंमत बाइक लेकर आया और छेड़छाड़ करने लगा।

पीड़िता ने जब विरोध किया तो हेमंत हाथपाई पर उतारु हो गया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। उसके बाद हेमंत के पिता नरवीर ने भी पीड़िता के भाई के साथ मारपीट की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।