April 27, 2024

स्वच्छता अभियान में विधायकों ने भी किया श्रमदान

Faridabad/Alive News: नगर निगम फरीदाबाद द्वारा शहर को कचरा मुक्त करने के लिए मेगा सफाई अभियान चलाया गया। निगमायुक्त द्वारा चलाए जा रहे इस मेगा सफाई अभियान में विभिन्न विधायक भी जुडे तथा अपने शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए श्रम दान किया।

एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा ने महासफाई अभियान में अपने क्षेत्र में स्थित नफिसा गार्डन तथा एयरफोर्स रोड डबुआ में साफ-सफाई करवाई। इस सफाई अभियान में निगम की तरफ से उनके साथ संयुक्त आयुक्त गौरव अंतिल,नोडल अधिकारी विजय सिंह सहयोग रहा।

बड़खल विधायिका सीमा त्रिखा ने रोनाल्ड होटल नीलम बाटा रोड तथा वार्ड-15 में मस्जिद चौक से मुल्ला होटल तक सफाई अभियान में श्रमदान दिया। इस अवसर पर निगम की महापौर सुमन बाला, इन्द्रजीत कुलड़िया, बी.एस. ढिल्लो, मास्टर ट्रेनर प्रमोद मनोचा और वांलिएंटर अनिल शर्मा, नरेन्द्र दीपेश ने अपने-अपने क्षेत्र में सफाई करवाई तथा कूड़ा-कर्कट को उठवाया।

विधायक राजेश नागर का भी श्रमदान रहा। वार्ड-22 में अशोका इंक्लेव से लगती हुई सड़क और सेक्टर-37 में तथा वार्ड-23 के सैक्टर-91 में सफाई अभियान चलाया। जिसमें संयुक्त आयुक्त डा. नरेश, नोडल अधिकारी, दिनेश कुमार, श्रीमति समिता कनौड़िया, मास्टर ट्रेनर्स, एकता रमन और मोनिका शर्मा ने दोनो वार्डे में सफाई करवाई और लोगों को गीला व सूखा कचरा अलग-अलग करके वैंडर को देने के प्रेरित किया।

इसमें वार्ड कमेटी, मौहल्ला कमेटी, पार्षदों, स्कूल के बच्चों तथा अध्यापकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सफाई अभियान में निगम के संयुक्त आयुक्त एवं नोडल अधिकारी प्रशांत अटकान, मास्टर्स ट्रेनर ए.के. गौड, वालिएंटर्स हिमाशु (जज्वा फाउंडेशन) ने सफाई अभियान में खत्तों को खत्म करवाया। सैनिटेशन विभाग के कर्मचारियों द्वारा इस मुहिम में अपना शत प्रतिशत योगदान दिया तथा जगह-जगह सफाई करवाई गई।