May 20, 2024

तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन को दी जा रही थी विशेष सुविधा, दो हेड वार्डर समेत एक वार्डर निलंबित

New Delhi/ Alive News: तिहाड़ जेल की संख्या सात में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन को विशेष सुविधाएं देने के आरोप में दो हेड वार्डर व एक वार्डर को निलंबित कर दिया गया है। इससे पूर्व इस जेल के अधीक्षक को भी निलंबित किया गया था। इसके साथ ही जेल में तैनात 26 अधिकारियों व कर्मियों का एक जेल से दूसरे जेल में तबादला कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार जेल संख्या सात के अलावा अन्य जेलों में भी फेरबदल किए गए हैं। जेल संख्या 11, 12, 13 व 15 के कर्मियों का तबादला किया गया है। जेल संख्या 15 के सहायक अधीक्षक जयदेव व जेल संख्या 13 के सहायक अधीक्षक योगेश, जेल संख्या 12 के सहायक अधीक्षक बलराम, को जेल संख्या सात भेजा गया है। वहीं हेड वार्डर राहुल कुमार, लक्ष्मण सिंह, शैलेंद्र सिंह, आनंद प्रकाश, यशपाल, मो. असलम, धर्मवीर को जेल संख्या सात में भेजा गया है। वार्डर साहिल अली, सागर शर्मा, अमित कुमार, मंजीत चौधरी, अश्विन दलाल को जेल संख्या सात में भेजा गया है।

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य की जांच एम्स में की जाएगी। जेल प्रशासन ने इस बाबत एम्स प्रशासन को चिट्ठी लिखी गई है।