April 19, 2025

मेंस्ट्रुअल सुरक्षा प्रबंधन एवं उचित निष्पादन कार्यक्रम आयोजित

Education/Alive News: गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में आयोजित मेंस्ट्रुअल सुरक्षा प्रबंधन एवं उचित निष्पादन कार्यक्रम आयोजित किया। विद्यालय में यह अभियान जूनियर रेडक्रॉस, सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और प्रयास ट्रस्ट के सौजन्य से किया गया। यह ट्रस्ट एलएंडटी की महिला नेतृत्व वाली सामाजिक संस्था नई उमंग फरीदाबाद से जुड़ी है।
इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन के प्रति जागरूक करना था।

प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने बताया कि कार्यक्रम में छात्राओं को बताया गया कि मासिक धर्म को एक स्वाभाविक और जैविक प्रक्रिया के रूप में समझने और इससे जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों को तोड़ने की प्रेरणा दी। छात्राओं को स्वच्छता बनाए रखने के उपाय, सैनिटरी नैपकिन्स के उचित उपयोग और उनके सुरक्षित निपटान की जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस विषय पर खुलकर बातचीत करना कितना आवश्यक है ताकि छात्राएं आत्मविश्वास से अपनी देखभाल कर सकें।

प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने कहा की यह सत्र न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला था बल्कि मानसिक रूप से भी छात्राओं को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध हुआ। कार्यशाला के अंत में छात्राओं को को अच्छी गुणवत्ता की सैनिटरी पैड्स भी नि:शुल्क वितरित किए गए। सुखायम एक स्वतंत्र ब्रांड है जो प्राकृतिक और जैविक रूप से तैयार सैनिटरी पैड्स का निर्माण करता है।

ये पैड्स केले के पत्तों और कपड़े जैसे पर्यावरण अनुकूल तत्वों से बनाए जाते हैं जिससे यह प्लास्टिक रहित, प्राकृतिक, जैविक तथा स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित विकल्प बनते हैं। इनका उपयोग न केवल किशोरियों के लिए स्वास्थ्यवर्धक है बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक सकारात्मक कदम है।

इस प्रकार की पहल छात्राओं को न केवल व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति सजग बनाती हैं बल्कि उन्हें आत्मविश्वासी एवं जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित भी करती हैं। इस अवसर पर प्राचार्य मनचंदा ने एल न टी, प्रयास संस्था, प्राध्यापिका दीपांजलि एवं सभी अतिथिगणों और सभी छात्राओं का आभार व्यक्त किया।