December 24, 2024

राजकीय महाविद्यालय में जोनल युथ फेस्ट को लेकर किया गया मीटिंग का आयोजन

Faridabad/Alive News : जोनल युथ फेस्ट को लेकर राजकीय महाविद्यालय के फरीदाबाद जोन में आने वाले सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों की एक मीटिंग रखी गई। मीटिंग के दौरान राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम के गुप्ता ने सभी आगंतुक प्राचार्यों का स्वागत किया। विश्वविद्यालय के अन्तर्गत आने वाले तीन जिलों (फ़रीदाबाद, पलवल तथा झाज्जर) के महाविद्यालयों के छात्र एवं छात्राएं 41 विधाओं में भाग लेंगे । मीटिंग में डा. आश्विनी गुप्ता, डा. कृष्णा श्योरान, डा. पारुल, डा. शैलेश्वर कौशिक आदि प्राचार्यों ने भाग लिया। कार्य सचिव डा. भुपेन्द्र कुमार मल्होत्रा एवं डा. सूनील कुमार शर्मा सह आचार्य राजकीय महाविद्यालय खेडी गुजरान ने सभा का संचालन किया तथा डा. नरेन्द्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। मीटिंग में लॉट्स ऑफ ड्रा के माध्यम से सभी महाविद्यालयों को कोड आवंटित किए। साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के लिए क्रमांक भी जारी किया गया। वहीं इस मीटिंग में कुल 31 महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने शिरकत की। सभी अपने फ्लैग्स और फ्लेक्स ले कर आए। राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम के गुप्ता ने बताया कि युथ फेस्ट की तैयारियां अंतिम चरण पर चल रही है।