February 24, 2025

एमडीयू ने यूजीपीजी की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट की जारी, पढ़िए खबर में

Chandigarh/Alive News: रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने विभिन्न विषयों की प्रैक्टिकल वर्क थ्योरी परीक्षाओं की डेट शीट जारी की है। एमडीयू की यूजीपीजी इंजीनियरिंग की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है। यूजी पीजी फॉर इंजीनियरिंग की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी से 31 जनवरी तक की जाएंगी। विश्वविद्यालय की b.ed दूसरे वर्ष की केवल रिअपीयरिंग की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी। डेट शीट विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध है।

इसके अलावा एमडीयू की एमएड, एमएड स्पेशल एजुकेशन दूसरे वर्ष सेमेस्टर रेगुलर, रिअपीयर तथा चौथे सेमेस्टर की केवल रिअपीयर की थ्योरी परीक्षा 10 जनवरी से 17 जनवरी तक की जाएंगी। वही, एमडीयू की इमेज स्पेशल चौथे सेमेस्टर के रिअपीयर के पेपर एजुकेशनल टेक्नोलॉजी की परीक्षा अब 10 जनवरी की होगी। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार पेपर के आयोजन समय पर परीक्षा केंद्र में कोई बदलाव नहीं किया गया है।