January 20, 2025

एमसीएफ ने नशा तस्कर मम्मो का सम्राज्य किया ध्वस्त

Faridabad/Alive News : नशा तस्कर मम्मो व उसके परिजनों द्वारा कलंदर कॉलोनी में एमसीएफ की जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाई गई इमारत को ध्वस्त किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आज बल्लभगढ़ एरिया की कलंदर कॉलोनी में महिला नशा तस्कर मम्मो के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उसके द्वारा नशा तस्करी करके कमाई गई अवैध संपत्ति से एमसीएफ की करीब 100 गज जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाए गए 3 कमरों का मकान तथा 1 झुग्गी पर पीला पंजा चलाया है। महिला अपराधी मम्मो के खिलाफ नशा तस्करी के 8 मुकदमे दर्ज हैं।

मम्मो के पति का देहांत हो चुका है। उसका एक लड़का सलमान तथा एक लड़की है शायना है। सलमान के खिलाफ नशा तस्करी तथा हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत 2 मुकदमे दर्ज है। वहीं शायना के खिलाफ नशा तस्करी का 1 मुकदमा दर्ज है। महिला आरोपी पिछले करीब 10 साल से यहां पर रह रही थी जिसने नशा तस्करी करके कमाई गई संपत्ति से धीरे-धीरे एमसीएफ की जमीन पर कब्जा कर के वहां पर कमरे बना लिए और इसमें नशा तस्करी का कारोबार करने लगी। एमसीएफ द्वारा महिला को कब्जा खाली करने के लिए दो बार नोटिस दिया गया था जिसके पश्चात फरीदाबाद पुलिस तथा एमसीएफ की टीम ने मिलकर तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया था।