Faridabad/Alive News: लोहड़ी पर्व को लेकर एनआइटी-1 मार्केट में तैयारी शुरू हो गई है। इस त्योहार को मनाने के लिए खरीदार बाजारों में पहुंचे और मिठास से भरे इस त्यौहार को लेकर खरीदारी की।
मार्केट में आने खरीदारों ने बाजार में जगह-जगह लगी मूंगफली, गजक और रेवड़ी की खरीदारी की। इसी वजह से बाजारों में मूंगफली गजक और रेवड़ी की खूब बिक्री हुई। इस बार लोहड़ी पर्व पर लोगों को गजक सहित मूंगफली भी महंगे दामों पर मिली है। बाजार में बीते वर्ष के मुकाबले इस बार की मूंगफली, रेवड़ी और गजक के दामों में 10 से 20 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
हालांकि दामों में बढ़ोतरी के बावजूद भी लोगों ने मूंगफली, रेवड़ी और गजक की खरीदारी की। दुकानदारों ने बाजारों में लोहड़ी त्योहार के लिए खासकर मूंगफली, रेवड़ी और गजक की दुकानों को सजाया हुआ था। लोग दुकानों में जाकर मिठाइयां और त्योहार का अन्य सामान खरीद रहे थे। मिठाइयों के साथ-साथ कपड़ों की दुकानों पर भी वेलवेट के सूटों की बड़ी मांग है। लोग अपनी बेटियों के लिए सूट की भी खरीदारी की।
क्या कहना था मार्केट आए खरीदारों का
मैं हर त्योहार पर एनआइटी-1 मार्केट में खरीदारी करने आता हूं। क्योंकि यहां उचित रेट पर समान मिल जाता है लेकिन इस बार त्योहार के सामान महंगा मिला है। इस बार हर समान 10 से 20 रूपए महंगा मिला है।
- कविता, जवाहर कालोनी।
फरीदाबाद में सबसे बड़ी मार्केट एनआइटी-1 की है और यहां घर में उपयोग होने वाला सभी सामान मिल जाता है लेकिन इस बार लोहड़ी पर मूंगफली, रेवड़ी और गजक के रेट में कुछ बढ़ोतरी हुई है। त्योहार तो सभी को मनाना है इसलिए खरीदारी तो करनी होगी। मैने भी घर के लिए मूंगफली, रेवड़ी और गजक के साथ मिठाई भी खरीदी है।
-तनेन्दर सिंह, एनआइटी-2