December 23, 2024

“आनंद उत्सव” के रूप में मनाया मानव सेवा समिति ने होली का पावन त्योहार

Faridabad/ Alive News: मानव सेवा समिति ने शनिवार को अग्रवाल सेवा सदन में परिवार व होली मिलन समारोह आयोजित किया। “आनंद उत्सव” के रूप में मनाए गए इस समारोह में गायिका राशि पाटनी द्वारा गाए गए होली के गीतों पर मानव परिवार के सदस्यों, खासकर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। राधा कृष्ण व बांके बिहारी की मनमोहक झांकी पर व एक दूसरे पर फूलों की वर्षा करके फूलों की होली खेली और चंदन टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर मनसा ग्रुप के चेयरमैन नरेश मलिक ने मुख्य अतिथि,आईएमटी एसोसिएशन के प्रधान वीरभान शर्मा ने समारोह अध्यक्ष, जीडी गोयल, मनोज आहूजा, विपिन शर्मा, अनिल मग्गू ने विशिष्ट अतिथि रूप में भाग लेकर मानव सेवा समिति द्वारा पिछले 25 साल से जनहित में किए जा रहे सेवा कार्यों के लिए समिति की सराहना की।

अध्यक्ष कैलाश शर्मा,संस्थापक अमर बंसल, महासचिव सुरेंद्र जग्गा,कार्यक्रम संयोजक संजीव शर्मा, राजेंद्र गोयनका, दिनेश शर्मा,अरुण आहूजा, कैलाश चंद शर्मा, राजेंद्र बंसल, नवीन पसरीजा, संदीप राठी, मनोज मंगला, अशोक शर्मा ने सभी अतिथियों को सम्मान पट्टिका, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समिति के नए बने 23 आजीवन सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।